-
Advertisement
कांगड़ा के कांग्रेसी हुए एकजुट युवा व नए चेहरे को टिकट देने की करेंगे सिफारिश
हिमाचल में दो कांग्रेस विधायकों के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। खास तौर पर कांगड़ा की बात करें तो यहां पर कांग्रेस विधायक पवन काजल के बीजेपी में जाने के बाद कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव और जिला कांगड़ा कांग्रेस प्रभारी अजय वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान पवन काजल को पलटू राम की संज्ञा देते हुए कहा कि वह पहले भी बीजेपी के ही थे फिर निर्दलीय हुए और इसके बाद कांग्रेस में आए और अब फिर से बीजेपी में चले गए। लेकिन उससे कांग्रेस संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। खास बात यह है कि काजल के साथ कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी में नहीं गया है।
यह भी पढ़ें- सीएम आवास पर बीजेपी-बरागटा का मिलन, जयराम ठाकुर बोले. शरीर अलग हुए थे आत्मा नहीं
अजय ने कहा कि इसके बाद अब आने वाले चुनावों में कांगड़ा से युवा और नए चेहरे को पार्टी टिकट की सिफारिश की जाएगी। लगभग 2 दर्जन कांग्रेस पदाधिकारियों ने रेजुलेशन पास कर पार्टी हाईकमान को किसी भी दलबदलू को विधानसभा चुनाव में टिकट ना देने की सिफारिश की है। वर्मा ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई बीजेपी नेता काजल की एंट्री के बाद कांग्रेस में आने के लिए संपर्क कर रहे है। उनका बतौर कार्यकर्ता संगठन में स्वागत किया जाएगा। अगर पार्टी ने टिकट किसी दलबदलू को दिया तो बर्दाश्त नहीं होगा।
अजय ने कहा कि कांगड़ा में एक ऐसा भी परिवार हैं जिसमें बाप कांग्रेसी, बेटा या भाई बीजेपी में हैं। ऐसा नहीं चलेगा एक आदमी ठेकेदार नहीं हो सकता है। इनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। इस परिवार ने कांग्रेस के एक पूर्व विधायक को बीजेपी में ज्वाइन करवाया और अब ये चाहते हैं कि वो वापस चले जाएं। कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।