-
Advertisement
फतेहपुर उपचुनाव: Congress की टिकट के चाह्वानों का बैठक से किनारा
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। कांग्रेस जिला प्रभारी राजिंदर राणा (Congress district in-charge Rajinder Rana), पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन व विधानसभा फतेहपुर के कांग्रेस चुनाव प्रभारी चौधरी मदन लाल ने अलग-अलग बैठकें कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। पर अन्य कई टिकट के चाह्वानों ने बैठक से दूरी बनाए रखी। बैठक में जिला प्रभारी राजिंदर राणा ने कहा कि कांग्रेस काल में फतेहपुर में लाए गए कार्यालयों को बीजेपी (BJP) दूसरे क्षेत्रों में ले जा रही है, जिसका जवाब जनता उनको उपचुनाव में देगी।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर उपचुनाव: BJP प्रत्याशी को अब चुनाव समिति के पाले में गेंद
उन्होंने कहा कि कुल्लू प्रकरण ने बीजेपी की पोल खोल कर रख दी है। आज जनता महंगाई से त्रस्त है, जो सरकार महंगाई के मुद्दे पर सत्ता में आई थी, आज उस सरकार ने आम व्यक्ति का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी परिवार हित की पार्टी है। वहीं, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि टिकट मांगना सभी कार्यकर्ताओं का हक है, लेकिन जिसे भी टिकट दी जाएगी हम सभी उस उम्मीदवार के साथ देंगे व चुनाव जीतेंगे। वहीं जब टिकट के चाहवान नशवार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि राजिंदर राणा से उनकी बात हुई थी, उन्होंने कहा कि वे उन्हें अलग से समय देंगे व सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…