-
Advertisement
हिमाचल के इस नवनियुक्त कांग्रेस विधायक को गोली मारने की मिली धमकी, मामला दर्ज
सोलन। हिमाचल में नवनियुक्त विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। यह कांग्रेस विधायक (Congress MLA) सोलन स्थित दून विधानसभा क्षेत्र के राम कुमार है। इन्हें एक व्यक्ति ने गोली मारने की धमकी (Threat) दी है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान योगराज निवासी मखनूमाजरा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: सीएम सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला में चली गोलियां, रात के अंधेरे में हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति विधायक राम कुमार चौधरी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी में व्यक्ति गोली मारने की बात कर रहा है। जिस पर चौधरी राम कुमार के बेटे अजितेश चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने शिकायत (Complaint) के आधार पर धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में किसी व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group