-
Advertisement
रवि ठाकुर ने भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारा, कहा- मार्कण्डेय पर दावा करूंगा
लेखराज धरटा/शिमला। लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर (Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur) ने बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रामलाल मार्कण्डेय के भ्रष्टाचार के आरोपों (Corruption Charges) को सिरे से नकार दिया है। रवि ठाकुर ने मंगलवार को यहां कहा कि मार्कण्डेय बेतुकी बात कर रहे हैं। रवि ठाकुर ने मार्कण्डेय के खिलाफ मानहानि (Defamation Suit) का दावा करने की भी बात कही।
रवि ठाकुर ने कहा कि रामलाल मार्कण्डेय तथ्यहीन बातें कर रहे हैं। वह उन पर ही नहीं, बल्कि अधिकारियों पर भी आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे खाते में कितने पैसे आए, इसकी जांच की जा सकती है। मार्कण्डेय खुले मंच पर मेरे साथ बहस करें। कमीशन (Commission) लेने का काम उनके समय में होता रहा होगा। उन्होंने कहा कि मार्कण्डेय के खिलाफ नोटिस (Notice) भेजा जा रहा है। कानूनी राय के बाद वे रामलाल मार्कण्डेय के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।
भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप
तीन दिन पहले रामलाल मार्कण्डेय ने आरोप लगाया था कि रवि ठाकुर आईपीएच और पीडब्ल्यूडी विभागों के टेंडर में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। टेंडर में उन्होंने 10 प्रतिशत कमीशन फिक्स कर रखी हैं, जिसके सबूत उनके पास है। उन्होंने सीएम से रवि ठाकुर का इस्तीफा मांगा था।