-
Advertisement
वीरभद्र ने थपथपाई Rathore की पीठ, बोले- पार्टी में कड़ाई से लागू हो अनुशासन
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) से उनके निवास स्थान होलीलॉज जाकर भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की राजनीति पर आपसी बातचीत की। वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में हुए चार नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) में कांग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की पीठ थपथपाई। उन्होंने पार्टी के अंदर अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि अनुशासन कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: राठौर बोले- नगर निगम में कांग्रेस की जीत ने बीजेपी का अहंकार तोड़ा
वीरभद्र सिंह ने राठौर की कार्यकुशलता व ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने संगठन को आगे बढ़ाया है उससे साफ है कि आज संगठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इन चुनाव परिणामों (Election Results) पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के लिए यह एक शुभ संकेत है। राठौर ने वीरभद्र सिंह का समय-समय पर उन्हें मार्गदर्शन देने के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से वह सबको साथ लेकर चल रहे है। उन्होंने इस दौरान पार्टी की भावी राजनीति और चार नगर निगम के हुआ चुनाव पर विस्तृत चर्चा भी की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group