-
Advertisement
प्रदेश में 55 सीटों के साथ कांग्रेस बनाएगी सरकार : खिमी राम शर्मा
कुल्लू। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बंजार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की खिमी राम शर्मा (Khimi Ram Sharma) ने दावा किया कि प्रदेश में इस बार 55 सीटें जीतकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी ओपीएस (OPS) कई अहम मुद्दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बार कुशासन के खिलाफ वोट किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई (Inflation) से प्रदेश की जनता त्रस्त है और आटा चावल दालें तेल की कीमतें आसमान छू रही है और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST) लगाकर केंद्र सरकार ने जनता को महंगाई से जनता को लूटने का काम किया है यही कारण है कि इस बार जनता ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस पार्टी की दी गई 10 गारंटियों चिंता ना करें। जो सरकार चलाना जानते हैं उन्हें पता है कि पैसा कहां से लाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है कि जिस देश में सुई नहीं बनती थी वहां पर हवाई जहाज तक बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर आज गुजरात चुनाव जनसभाएं करेंगे
ऐसे में देश के विकास में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है और हर घर लक्ष्मी महिलाओं को 1500 प्रतिमाह सहयोग राशि दी जाएगी उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर यह पैसा बढ़ेगा लेकिन कम नहीं होगा उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) में बड़े नेताओं की अनदेखी हुई है। इसी कारण पूरे देश भर में बीजेपी से कांग्रेस में कई नेता शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईमानदार पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को अपनापन और प्यार दे रही है उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी से डर है और राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा से डर है इसलिए बीजेपी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अनाप.शनाप टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में जनता बड़ी संख्या में जोड़ रही है, जिससे आने वाले 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार है हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसका प्रभाव 2024 के लोकसभा चुनावों में भी पड़ेगा और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों को सालाना 7200 रुपए देने की बात कही है और ऐसे में देश भर के किसानों की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।