-
Advertisement
स्मृति ईरानी के दौरे का कांग्रेस करेगी विरोध, लौटाए जाएंगे गैस सिलेंडर
शिमला। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को रामपुर दौरे से पहले उन पर तीखा हमला बोला है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान लांबा ने कहा सिलेंडर सिंड्रेला हिमाचल आ रही हैं और वो वापस जाकर सन्देश पहुंचाये कि सिलेंडर ठंडे पड़े हैं। हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं आज और कल घरों से बाहर निकल कर स्मृति ईरानी को खाली सिलेंडर वापस देंगी । गैस के दाम आसमान छू रहें हैं। 1लाख 36 हजार उज्जवला सिलेंडर में से 2019 में 83 हजार सिलेंडर रिफिल करवाए गए जो 2021-22 में केवल 9 हजार ही भरवाये गए। कांग्रेस ने इस दौरान खाली सिलेंडर को फूल मालाएं पहनाकर धूप-अगरबती से पूजा कि और कहा कि उज्जवला स्कीम के नाम पर मुफ्त सिलेंडर क़ी बात करने वाली बीजेपी क़ी सरकार में आज कीमतें आसमान में हैं।
स्मृति ईरानी जो कभी संसद के बाहर 400 रुपए का सिलेंडर होने पर धरना देती थी, वो आज कहां हैं जब सिलेंडर का दाम 1100 रुपए से अधिक हो गया है? क्या ईरानी जी हिमाचल की गृहणियों से माफी मांगेंगी ?
-श्रीमती प्रतिभा सिंह जी, अध्यक्षा, हिमाचल कांग्रेस कमेटी https://t.co/mCjCOkjpLv— Himachal Congress (@INCHimachal) September 16, 2022
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले 7सालों में लगातार वृद्धि हो रही हैं। 2014 में गैस सिलेंडर की क़ीमत जहां 410 रुपए थीं तो आज बढ़कर 11 सौ के पार हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय स्मृति ईरानी सिलेंडर के दामों को लेकर हाय- तौबा करती थी लेकिन आज सिलेंडर की कीमतें 1100 से अधिक हो गई अब वे चुप क्यों हैं? पीएम नरेंद्र मोदी भी हिमाचल आ रहे हैं लेकिन वो बताए कि प्रदेश को क्या दे रहे हैं। लोगों को गुमराह करने के लिए पीएम आ रहे हैं।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं क्योंकि लोग बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी पर सभी लोगों की आस है और कांग्रेस पार्टी ने ही प्रदेश में विकास करवाया है जबकि जयराम सरकार कांग्रेस के ही कार्यों के रिबन काट रहे हैं। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार को कोई 5 काम बताने की चुनौती दी। सीएम ना तो एयरपोर्ट बना सके और ना ही कोई प्रदेश में कोई नया काम करने में कामयाब हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group