-
Advertisement
#TractorRally : दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बनी सहमति, सभी बैरकेड खुलेंगे : Yogendra Yadav
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और किसानों के बीच आखिरकार सहमति बन गई है। ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों (Farmer Organizations) के बीच करीब पांच दौर की वार्ता हुई थी। अब योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) का कहना है कि सारे बैरिकेड खोले जाएंगे और किसान दिल्ली के भीतर जाएंगे और ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) करेंगे। उन्होंने कहा कि रूट को लेकर भी दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच मोटे तौर पर सहमति बन गई है।
दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक परेड की जाएगी। ऐसी परेड देश में कभी नहीं देखी गई होगी। पूरा मार्च शांतिपूर्वक होगा और देश की सुरक्षा और आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा। उधर, बताया जा रहा है कि आज ओडिशा से नवनिर्माण किसान संगठन के 500 किसान छह बसों से यूपी गेट पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : पंजाब सरकार देगी किसान आंदोलन के मृतकों के परिजनों को नौकरी
आपको बता दें कि पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बाहरी रिंग रोड केएमपी एक्प्रेसवे पर ट्रैक्टर रैली निकालने का ऑप्शन किसान संगठनों को दिया था, लेकिन किसानों ने दिल्ली पुलिस के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। अब पांचवें दौर की बैठक के बाद योगेंद्र यादव का कहना है कि दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच सहमति बन गई है। सभी बैरिकेड खोले जाएंगे और किसान दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर मार्च करेंगे। ट्रैक्टर रैली का रूट कल फाइनल किया जाएगा।