-
Advertisement
पुराने बैंक खाते को जन धन में बदलने का ये रहा तरीका, मुफ्त में मिलेंगी कई सुविधाएं
आपका अगर कोई (Old Bank Account) पुराना बैंक खाता है तो आप उसे भी जन-धन खाते (Jan-Dhan Account) में बदल सकते हैं। जन धन खाते का लाभ ये होता है कि ओवरड्राफ्ट के जरिए आप अपने खाते से अतिरिक्त दस हजार तक निकाल सकते हैं। जन धन खाते के लिए आपको बैंक ब्रांच (Bank Branch) जाकर रूपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म भरते ही आपका बैंक खाता जन धन योजना में बदल जाएगा। इसी तरह अगर आप बैंक में नए सिरे से जन धन खाता खोलना चाहते हैं तो,आपको बैंक में एक फॉर्म भरना होगा। जिसमें आपको अपने बारे में तमाम तरह की जानकारी देनी होती है। बैंक उसके बाद आपके नाम पर ये खाता खोल देगा।
यह भी पढ़ें: घर बैठे राशन कार्ड में ऐसे जोड़ सकते हैं नई नवेली दुल्हन का नाम, ये रही प्रक्रिया
जन धन खाते का लाभ ये है कि ओवरड्राफ्ट के जरिए आप अपने खाते से अतिरिक्त दस हजार तक निकाल सकते हैं। ये सुविधा जन धन खाते के आधार से जुडने के छह माह बाद ही मिलती है। लेकिन इस जन धन खाते के तहत दो लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर व तीस हजार रुपए तक का जीवन बीमा कवर मिलता है। मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की सुविधा इस खाते के साथ निशुल्क होती है। जन धन खाता खोलने वाले को रुपये डेबिट कार्ड दिया जाता है। अगर किसी के पास ये खाता है तो पीएम किसान और श्रम योगी मानधन (PM Kisan and Shram Yogi Maandhan) जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता आसानी से खुल जाता है।