- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी (Corona Positive Candidates) टेट की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को शिक्षा बोर्ड दिसंबर माह में प्रस्तावित टेट परीक्षा में बैठने का मौका प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी को ना तो दोबारा किसी तरह की फीस भरनी होगी और ना ही टेट परीक्षा (TET Exam) के लिए बोर्ड के पास दोबारा आवेदन करना होगा। यह जानकारी मंगलवार को शिक्षा बोर्ड (Education Board) के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में अभी तक तीन अभ्यर्थियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली है। इन अभ्यर्थियों को बोर्ड दिसंबर माह में प्रस्तावित होने वाली टेट परीक्षा में बैठने का मौका देगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board ) प्रदेशभर में 25 अगस्त से आठ विषयों की टेट परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इन परीक्षाओं में प्रदेश के 50 हजार के करीब अभ्यर्थी 150 के करीब सेंटरों में टेट की परीक्षा देंगे, लेकिन इस दौरान सूबे से तीन छात्र ऐसे हैं, जो मौजूदा समय में कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं। इन तीनों अभ्यर्थियों को टेट परीक्षा में बैठने से वंचित रखा जाएगा। कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) अभ्यर्थियों को बोर्ड दिसंबर माह में प्रस्तावित होने वाली टेट परीक्षा में बैठने का मौका देगा। इन छात्रों को परीक्षा में ना बिठाने के लिए बोर्ड प्रबंधन संपर्क कर चुका है। साथ ही उन्हें दिसंबर माह में प्रस्तावित परीक्षा में भाग लेने के लिए कहा गया है। वहीं, डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में बनाए गए कंटेनमेंट और बफर जोन में रहने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में जाने की अनुमति होगी। इसके लिए अभ्यर्थी क्षेत्र से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी उपमंडल प्रशासन को सूचित कर परीक्षा में जा सकेंगे।
- Advertisement -