-
Advertisement
हिमाचल: कोरोना सैंपल की जांच में तेजी, 94% से अधिक नेगेटिव-पढ़ें यह रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल में पिछले चार दिन में अब तक कोरोना (Corona) के 68 हजार 711 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,749 पॉजिटिव रहे हैं। वहीं, 64 हजार 609 नेगेटिव पाए गए हैं। अभी 2,353 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले तीन दिन में हिमाचल में 20-20 हजार से अधिक कोविड सैंपल (Covid Sample) जांच को लिए गए हैं। 8 जून को 21 हजार 550, 9 जून को 21,692 और कल यानी 10 जून को 22,673 सैंपल जांच को आए थे। कुल 65 हजार 915 सैंपल में से 64,029 सैंपल नेगेटिव रहे हैं। 1,721 पॉजिटिव और 165 की रिपोर्ट आनी है। अगर पिछले 4 दिन में अब तक आए कोरोना सैंपल की बात करें को 94 फीसदी से अधिक सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। चार और पांच फीसदी ही पॉजिटिव आए हैं। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 66 मामले आए हैं। वहीं, 679 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक दो लोगों की जान गई है। किन्नौर व ऊना जिला में एक-एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 97 हजार 504 पहुंच गया है। अभी 5,723 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 88 हजार 413 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,346 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 95.39 फीसदी है। डेथ रेट 1.69 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: Breaking: आईजीएमसी में उपचाराधीन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव
किस जिला में अब तक कितने केस और कितने ठीक
चंबा में 19, मंडी व सिरमौर में 15-15, शिमला (Shimla) में 7, बिलासपुर में पांच, कुल्लू (Kullu) में चार व हमीरपुर में एक मामला आया है। मंडी के 140, चंबा के 95, सोलन के 83, हमीरपुर (Hamirpur) के 77, ऊना के 72, सिरमौर के 68, शिमला के 64, कुल्लू के 57, किन्नौर के 23 रिकवर हुए हैं। कांगड़ा में 1,374, मंडी में 793, शिमला में 659, चंबा में 649, हमीरपुर में 455, ऊना में 400, सोलन में 384, सिरमौर में 301, कुल्लू में 295, बिलासपुर में 192, किन्नौर में 151 व लाहुल स्पीति में 70 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 995, शिमला के 584, मंडी के 372, सोलन के 303, हमीरपुर के 241, ऊना (Una) के 233, सिरमौर में 202, कुल्लू में 153, चंबा में 133, बिलासपुर में 76, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में 17 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal में इस दिन लगेगा 18 प्लस को कोविड टीका, तिथि तय
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,796 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 570 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 2,188 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 38 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 165 सैंपल की भी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक 2,353 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…