- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश राज्य कॉरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी कोआर्डिनेशन कमेटी ने पेंशन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।शनिवार को कॉरपोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शिमला में पत्रकार वार्ता की और सरकार पर कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को नही मानती है तो आगमी चुनावों में बीजेपी सरकार को इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा।
राज्य कॉरपोरेट सेक्टर सेवानिवृत कर्मचारी कोआर्डिनेशन कमेटी के राज्य अध्यक्ष देवी लाल ठाकुर ने सरकार पर कर्मचारियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 2007 और वर्ष 2017 में बीजेपी ने आश्वासन दिया था कि कॉरपोरेट सेक्टर के बोर्ड और निगमो के कर्मियों को पेंशन दी जाएगी लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया है।
देवी लाल ठाकुर ने कहा कि 1.4.1999 को जारी पेंशन की अधिसूचना को तत्कालीन सरकार द्वारा 2 दिसंबर 2004 को वापस लिया गया था । उसके बाद के कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल रही है जबकि वर्ष 2007 व 2017 में बीजेपी ने घोषणा पत्र में पेंशन बहाल करने का वादा किया था। लेकिन इतने वर्षों बाद भी सरकार से बार-बार अनुरोध करने पर भी कोई निर्णय नही हुआ है। अगर 10 मई तक उनकी मांगें मानी नही जाती तो उसके बाद डीसी के माध्यम से पीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर फिर भी मांगे नहीं मानी गयी तो चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
- Advertisement -