-
Advertisement
हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, पशुशाला गिरने से 15 पशुओं की गई जान
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में भारी बारिश (Rain) ने जमकर तबाही मचाई है। आज यानी रविवार सुबह कुहमझवाड़ पंचायत के धाड़त गांव में भारी भूस्खलन (Landslide) हुआ है। जिसके चलते एक पशुशाला (Cowshed) जमींदोज हो गई। इस पशुशाला में बंधे 15 मवेशियों (Animals) की मौत हो गई। वहीं भूस्खलन से एक मकान भी खतरे की जद में आ गया है। इस घटना में पीड़ित परिवार को लगभग 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 30 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी, बच्चों सहित 20 हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से रविवार सुबह कुहमझवाड़ पंचायत के धाड़त गांव में भूस्खलन हुआ। इससे संजय पुत्र सोहनलाल की 4 कमरों की गौशाला जमींदोज हो गई। गौशाला ध्वस्त होने से उसके अंदर बंधी 2 भैंसें, 1 कटड़ा और 16 बकरियां मलबे में दब गईं। घटना का पता चलते ही पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन जब तक मलबा हटाया गया, पशुओं की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि सिर्फ चार बकरियों को ही बचाया जा सका। सूचना मिलने पर घुमारवीं से एसडीएम (SDM) राजीव ठाकुर की अगुवाई में एक टीम भी धाड़त गांव पहुंची। वहीं जमीदोज हुई गौशाला के साथ लगता एक पुराना मकान भी खतरे की जद में आ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से उसे खाली करवा दिया गया है। वहींए सड़क भी बंद हो गई है। सड़क को खुलवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को भी बुलाया गया है। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 30 हजार रुपये दिए गए हैं।