-
Advertisement
cybercrime/AI/socialmedia
भोले- भाले लोगों को लूटने के लिए शातिरों ने अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई तकनीक को हथियार बना लिया है। फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर लोगों से राशि लगाने के लिए शातिर नामी चेहरों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इस तकनीक से बनने वाले वीडियो असली लगने के कारण इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। वीडियो में नामी चेहरों का सहारा लेकर ठग अपने फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर निवेश करवाने के लिए उकसा रहे हैं। इसमें ठगों की ओर से इन फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से लुभावने और दोगुणा रिटर्न देने का प्रलोभन दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चलने वाले ऐसे विज्ञापनों, जिनमें दोगुणा रिटर्न अथवा लुभावने दामों पर उत्पाद बेचने की बात कही जा रही है, उनकी प्रमाणता को अवश्य जांचना चाहिए। ऐसे विज्ञापनों पर विश्वास कर राशि निवेश करना या उत्पाद मंगवाने से ठगी का शिकार हो सकते हैं।
