-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/chamba-1.jpg)
चंबा के दशनाम अखाड़ा को अयोध्या से आया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
सुभाष महाजन/चंबा। अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हिमाचल प्रदेश के 62 साधु-संतों और वरिष्ठ नागरिकों को न्योता (Invitation) आया है। इन्हीं में शामिल हैं चंबा के ऐतिहासिक दशनाम अखाड़ा (Dashnam Akhada) के महंत जितेंद्र गिरी। निमंत्रण पत्र मिलने के बाद महंत गिरी ने बताया कि वे 14 जनवरी को अयोध्या रवाना होंगे।
महंत जितेंद्र गिरी ने कहा कि वे विभिन्न तीर्थ स्थलों से होते हुए 22 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) में शामिल होंगे। महंत गिरी ने कहा कि कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने के बाद से न केवल वे, बल्कि पूरा चंबा (Chamba) गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मैहला में मौजूद दिगंबर जय कृष्णागिरी आश्रम के महंत रवि गिरी ने कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर साधु समाज में उल्लास का वातावरण है। उन्होंने यह भी कहा कि दशनाम अखाड़ा के महंत जितेंद्र गिरी को कार्यक्रम में बुलाए जाने से वे इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।