-
Advertisement

दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर HRTC की बस सेवा आज से , पढ़े पूरा शेड्यूल
Delhi-Keylong-Leh Bus: देश के सबसे ऊंचाई वाले रूटों में शुमार हिमाचल पथ परिवहन निगम की दिल्ली-केलांग-लेह बस सेवा आज दिल्ली से शुरू होने जा रही है। आज कुछ देर बाद दिल्ली आईएसबीटी से 12:10 बजे ये बस चलेगी। एचआरटीसी के निदेशालय से केलांग डिपो प्रबंधन को इस महत्वपूर्ण रूट पर बस चलाने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद अब बस सीधे दिल्ली से लेह तक का सफर तय करेगी। हालांकि इस बार लेह मनाली हाईवे मई में खुल गया था, लेकिन यह बस सेवा अब तक बहाल नहीं हो पाई थी।
ये रही समय सारिणी:
•दिल्ली आईएसबीटी से दोपहर 12:10 बजे
•चण्डीगढ़-43 से शाम 6:10 बजे
•मनाली से रात 2:30 बजे
•केलांग से सुबह 5:00 बजे
•लेह आगमन रात्रि 8:00 बजे (दूसरे दिन)
वापसी समय:
•लेह से प्रातः 4:00 बजे
•केलांग से शाम 6:30 बजे
•मनाली से रात्रि 9:00 बजे
•चण्डीगढ़-17 आगमन रात 3:30 बजे
•दिल्ली आईएसबीटी आगमन सुबह 8:30 बजे
मनमोहक दर्रों के दीदार करने का अवसर
दिल्ली-मनाली-केलांग-लेह मार्ग पर यात्रा करने वाले सैलानियों को कई ऊंचे और मनमोहक दर्रों के दीदार करने का अवसर मिलेगा। इनमें 16500 फीट ऊंचा बारालाचा दर्रा, 15547 फीट ऊंचा नाकुला दर्रा, 13480 फीट तंगलांग ला और 16616 फीट ऊंचा लाचुंगला दर्रा शामिल हैं। इन दर्रों पर बस को थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा, जिससे सैलानी फोटोग्राफी का आनंद ले सकें।
ये रहेगा किराया
इस बार किराए में मामूली बढ़ोतरी हुई है। यात्रियों को इस रोमांचक सफर के लिए लगभग 1826 रुपए का भुगतान करना होगा। एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम आयुष उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर बस सेवा आज से आरंभ हो रही है। दिल्ली से बस चलने के बाद 12 जून को केलांग से हरी झंडी दिखाकर लेह के लिए रवाना किया जाएगा।
राहुल कुमार
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें