-
Advertisement
नूरपुर कार-जिप्सी हादसा: पति-पत्नी के बाद बेटी ने भी तोड़ा दम, एक साथ जली तीन चिताएं-
नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला के नूरपुर में बीते रोज कार और सेना की जिप्सी में हुई टक्कर में मृतकों की संख्या तीन पहुंच गई है। हादसे में पति-पत्नी (Husband and Wife) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनकी बेटी सरलीन की देर रात मौत हो गई। सरलीन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नूरपुर अस्पताल (Nurpur Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया था। उसे आगे के उपचार के लिए जालंधर ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि इस परिवार में मृतक पति-पत्नी का अब 10 वर्षीय बेटा यशप्रीत ही रह गया है। पल भर में ही उसके सिर से माता पिता के बाद बहन का साया भी उठ गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: शादी से लौट रहे परिवार की कार जिप्सी से टकराई, पति-पत्नी ने तोड़ा दम
वहीं, मस्तगढ़ गांव में रविवार को एक साथ तीन चिताएं जलाई गई, जिन्हें देख हर आंख गमगीन हो गई। परिवार में 10 वर्षीय बेटे की जिम्मेदारी अब बुजुर्ग दादा पर आ गई है। अपने बेटे बहू और पोती की मौत के बाद वह पूरी तरह से टूट गए हैं। बता दें कि बीते रोज एक परिवार शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच नूरपुर के जौंटा में कार की सेना की जिप्सी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मस्तगढ़ निवासी पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनकी बेटी सरलीन, पुत्र यश के अलावा गाड़ी में सवार स्नेह लता 45 वर्ष व रानी देवी 44 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन देर रात घायल सरलीन ने भी दम तोड़ दिया। यशप्रीत के पालन पोषण व उसकी शिक्षा की सारी जिम्मेदारी उसके बुजुर्ग दादा के कंधों पर आ गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group