-
Advertisement
Himachal में यहां होगी अवैध नशा निवारण केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई, सूची बनाने के दिए आदेश
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में अवैध रूप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों पर गाज गिरने वाली है। डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने शुक्रवार को जिला में अवैध रूप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआरडीए सभागार में हुई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राघव शर्मा ने कहा कि जिला में 27 नशा निवारण केंद्र स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के साथ प्रोविजनल तौर पर पंजीकृत हैं। इन पंजीकृत नशा निवारण केंद्रों के अलावा अन्य अवैध रूप से चल रहे केंद्रों का पता लगाने के लिए उपमंडल स्तर पर एसडीएम (SDM) की अध्यक्षता में डीएसपीए बीएमओ तथा बीडीओ की कमेटियां बनेंगी, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
यह भी पढ़ें: #Himachal की युवा नींव को खोखला कर रहा नशा, चार साल में कितने मामले-जाने
उन्होंने कहा कि नशा निवारण केंद्र (Drug De-Addiction Center) का मेंटल हेल्थकेयर एक्ट.2017 के तहत हिमाचल प्रदेश मेंटल हेस्थकेयर अथॉरिटी शिमला के साथ पंजीकरण अनिवार्य है। डीसी ने कहा कि जिला में अवैध रूप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों का पता लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों तथा पंचायत सचिवों की सहायता भी ली जाएगी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश मेंटल हेल्थकेयर अथॉरिटी शिमला (Himachal Mental Healthcare Authority Shimla) से अवैध केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोविजनल रूप से पंजीकृत केंद्रों को भी एक्ट के मुताबिक सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करना होगा। साथ ही उन्हें एक्ट में दिए गए सभी मापदंड भी पूरे करने होंगे। बैठक में सभी एसडीएम, डीएसपी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल, जिला कल्याण अधिकारी चमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group