-
Advertisement
हिमाचल: कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची, पुलिस के पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत
बद्दी। देवभूमि हिमाचल में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजन्मी बच्ची को कचरे में फेंक दिया। जहां बच्ची की मौत हो गई। मामला सोलन जिला के बद्दी से सामने आया है। सोलन जिला में एक नवजात बच्ची (Newborn Girl) का शव मिला है। यह शव औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) स्थित ट्रक यूनियन के पास बाइपास पर कचरे के ढेर में मिला है। जब तक पुलिस को इसकी सूचना मिली, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि बद्दी स्थित ट्रक यूनियन के पास कचरे के ढेर (Garbage Dump) में एक बच्ची पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने नोची दो साल की बच्ची, गई जान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्ची अभी कुछ ही समय पहले जन्मी थी और उसे यहां पर फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उस कलयुगी मां को ढूंढने का प्रयास कर रही है, जिसने इतनी बेदर्दी से अपनी बच्ची को कचरे में फेंक दिया। थाना प्रभारी बद्दी (Baddi Police) दयाराम ने बताया कि किसी व्यक्ति का फ़ोन आया था, जिसकी सूचना पर मौक़े पर जाकर देखा तो बच्ची मिली, लेकिन वह मर चुकी थी। पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव नालागढ़ अस्पताल भेजा है। इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।