-
Advertisement
लाहुल में हादसे का शिकार हुए प्रिंसिपल का शव बरामद, चिनाब में गिरी थी वैन
केलांग। हिमाचल को बीते कल हुई भारी बारिश (Heavy Rain) ने गहरे जख्म दिए हैं। इस बारिश से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। ऐसा ही एक मामला लाहुल (Lahaul) जिला में भी सामने आया है। यहां बीते रोज एक वैन (Van) चिनाब नदी में गिर गई थी और वैन को चला से स्कूल के प्रिंसिपल लापता थे। पुलिस ने आज मंगलवार को 22 घंटे बाद उनके शव को ढूंढ निकाला है। मंगलवार सुबह से सर्च अभियान में जुटी टीम को दोपहर बाद यह सफलता मिली। मूरिंग पाठशाला के प्रिंसिपल 52 वर्षीय बीर सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी उदयपुर अपनी वैन में घर आ रहे थे। उदयपुर से करीब आठ किलोमीटर पहले चुलिंग गांव के समीप उन्होंने वैन पर से नियंत्रण खो दिया, और वाहन नदी में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: सिरमौर में गिरि नदी के बीच टापू पर फंसे एक परिवार के चार सदस्य
हादसे के बाद कुछ लोगों ने वैन के एक हिस्से को नदी के किनारे में फंसा हुआ देखा, लेकिन कुछ ही देर में वैन पूरी तरह से नदी में समा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद आज सुबह से एक बार फिर लापता (Missing) की तलाश शुरू की डीसी (DC) नीरज कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम उदयपुर राजकुमार ठाकुर की उपस्थिति में पुलिस ने आज दोबारा मौक़े पर जाकर घटनास्थल का जायज़ा लेते हुए राहत एवं खोजबीन अभियान चलाया। लगभग 22 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को दोपहर बाद नदी से निकाला गया। डीसी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…