- Advertisement -
ऊना। जिला मुख्यालय ऊना (Una) के समीपवर्ती के बरनोह पंचायत के डंगेहड़ा गांव निवासी देवेंद्र का शव रविवार तड़के पौने दो महीने के बाद असम (Assam) के बिजनी से घर पहुंचा। जहां बेहद गमगीन माहौल के बीच रविवार को देवेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि असम में 8 जुलाई को लूटपाट के इरादे से देवेंद्र कुमार की हत्या (Murder) कर दी गई थी। देंवेंद्र की मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। वहीं, असम पुलिस ने अभी तक मामले में पंजाब (Punjab) के कपूरथला निवासी दो लोगों को देवेंद्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है। परिजनों का आरोप है कि लूटपाट में बड़े गैंग का हाथ है और इस गैंग का पकड़ा जाना बहुत जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसी घटना ना हो।
ग्राम पंचायत बरनोह के प्रधान और युवक देवेंद्र के चाचा कमल देव ने बताया कि उनका भतीजा 38 वर्षीय देवेंद्र अपने घर से असम कमाने को निकला था। जब वह वापस आ रहा था तो किसी ने ट्रक में इनसे लिफ्ट (Lift) मांग ली। एक टोल टैक्स क्रॉस करने के बाद इनका संपर्क परिवार से टूट गया, जिन लोगों ने इनसे लिफ्ट ली थी, वह एक गैंग के सदस्य थे और योजनाबद्ध तरीके से देवेंद्र को मौत के घाट उतार दिया। जब परिजनों का संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने ऊना पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन स्थानीय स्तर पर पुलिस (Police) की कोई मदद ना मिली। इसी बीच परिजनों को पता चला कि एक हिमाचली का शव वहां नदी से बरामद हुआ है, जिसके बाद परिवार के लोगों ने असम पुलिस से संपर्क किया और असम पुलिस ने मामले में बहुत त्वरित कार्रवाई अमल में लाई। इसी बीच परिजनों ने एक व्यक्ति को मामले में संदेह के आधार पर पुलिस के पास नामजद करवाया, लेकिन पुलिस ने उसको कुछ घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
बाद में इसी व्यक्ति की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले पंजाब के कपूरथला निवासी दो लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यहां तक की ट्रक भी बरामद किया गया। परिजनों ने कहा कि वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया है। हालांकि उनका आरोप है इस पूरे मामले में ऊना पुलिस (Una Police) का रवैया सकारात्मक नहीं था। जबकि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस मामले में देवेंद्र के परिजनों की बहुत मदद की। देवेंद्र के परिवार की प्रदेश सरकार से यह मांग है कि इस पूरी गैंग को गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसी वारदात ना हो। वहीं उन्होंने इस केस को असम से ऊना शिफ्ट करवाने की भी मांग सरकार के समक्ष उठाई है।
- Advertisement -