- Advertisement -
शिमला। जिला शिमला की ग्राम पंचायत कोट को पुलिस थाना पश्चिम बालूगंज में जनहित में सम्मलित करने बारे आज कैबिनेट निर्णय लेने जा रही है। इस बाबत पिछले लंबे समय से मामला लंबित चला आ रहा है। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) की बैठक इस वक्त शिमला में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में चल रही है। इसी में इस पर कोई निर्णय आज लिया जाना है। इसी तरह अभियोजन विभाग में एक कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रौघोगिकी के पद को भरने की भी स्वीकृति दी जानी है।
निजी सहायकों (Personal Assistants)के सामान्य भर्ती एवं प्रोन्नति नियमों के प्रावधानों में निहित निर्धारित सेवाकाल में छूट प्रदान करने बारे भी आज की कैबिनेट में निर्णय होना है। वहीं, मंडी यार्ड ऊना जिला में निर्मित पुराने छह बूथों के गिराने की स्वीकति बारे भी निर्णय लिया जाना संभावित है।
- Advertisement -