-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/Sports.jpg)
IPL 2023: टीम पर भारी पड़ा कप्तान का फैसला, प्लेऑफ में जाना हुआ नामुमकिन
आईपीएल 2023 में अभी तक खेले गए सभी मैचों में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब टीम के पास प्लैऑफ में जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के एक फैसले पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने सवाल खड़े किए हैं।
बता दें कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) अभी तक खेले मैचों में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। जबकि, टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर को हर मैच में छठे या सातवें नंबर पर भेजा। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म हो चुकी है।
अब तक रहा ऐसा प्रदर्शन
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए मौजूदा सीजन में खेल रहे अक्षर पटेल का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन ऑलराउंडर रहा है। अक्षर ने खेले 11 मुकाबलों में 33.38 की औसत और 138.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 267 रन बनाए हैं।
की शानदार गेंदबाजी
इस सीजन का अक्षर का सर्वाधिक स्कोर 54 रन रहा है। अक्षर ने इस सीजन में 9 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.81 रहा है।
सफर हुआ खत्म
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को सीजन में सातवीं हार झेलनी पड़ी। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है।
यह भी पढ़े:ICC वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा IND vs PAK का मैच