-
Advertisement
बर्फबारी के बीच माइनस एक डिग्री तापमान में करवाई महिला की डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
हरिपुरधार। जिला के हरिपुरधार (Haripurdhar) से सटे कुपवी क्षेत्र की वावत पंचायत की एक महिला को आपात स्थिति में कार में ही प्रसूति करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा। ईएमटी (EMT) बलबीर सिंह ने परिजनों के आग्रह पर बड़ा रिस्क लेकर बर्फबारी (Snowfall) के बीच माइनस एक डिग्री सेल्सियस तापमान में ही 22 वर्षीय महिला सरिता की सफलता पूर्ण प्रसूति करवा दी। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है। मगर सभी सड़कें बंद होने के कारण उन्हें करीब 3 दिनों तक चाडना में ही रुकना पड़ेगा। दरअसल वावत पंचायत गावे गांव की 22 वर्षीय सरिता को सुबह के समय प्रसव पीड़ा उठ गई थी। उसके पति लाल सिंह को जब पता चला तो वह अपनी पत्नी को कार (Car) में बिठा कर घर से सोलन के लिए रवाना हो गए।
सुबह जब घर से निकले तो उस समय बारिश हो रही थी। रास्ते में बर्फबारी भी शुरू हो गई। बड़ी मुश्किल से हरिपुरधार तक तो पहुंच गए। मगर हरिपुरधार से आगे की सभी सड़कें (Road) बर्फबारी के कारण बंद हो चुकी थीं। 108 नंबर पर एंबुलेंस (Ambulances) की हेल्प के लिए कॉल कीए तो सड़के बंद होने की बात कहकर 108 की और से भी हेल्प के लिए हाथ खड़े कर दिए गए। पत्नी व बच्चे की जान बचाने के लिए लाल सिंह बड़ी रिस्क लेते हुए हरिपुरधार से सोलन (Solan) की और निकल पड़े। मगर वह चाडना तक ही पहुंच पाए।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में बर्फबारी का मनमोहक नज़ारा, नड्डी में पर्यटकों ने लिए मनाली जैसे नजारे
वहां से आगे बर्फ पर चलने में उनकी कार ने भी जबाव दे दिया। चाडना में उन्होंने किसी से ईएमटी बलबीर का नंबर लिया। इतफाक से बलबीर वहीं पर थे और तुरंत कार के पास पहुंच गए। उन्होंने महिला को तुरंत फर्स्ट एड दी। मगर महिला के पति ने ईएमटी से आग्रह किया कि सड़कें बंद है और वह अपनी पत्नी को वहां से आगे नहीं ले जा सकते। महिला की प्रसूति वहीं पर कर दे। ईएमटी ने बताया कि माइनस डिग्री तापमान में प्रसूति करवाना बड़ा रिस्क (Risk) है। वह इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते।
लाल सिंह ने कहा कि रिस्क तो चारों तरफ है, इसलिए यहां पर ही रिस्क लेना फायदेमंद है। पति के आग्रह पर ईएमटी बलबीर सिंह प्रसूति करने के लिए राजी हो गया और बर्फबारी के बीच माइनस एक डिग्री सेल्सियस तापमान में कार के अंदर ही महिला की डिलीवरी करवा दी। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। प्रसूति के बाद जच्चा व बच्चे को पीएचसी चाडना में एडमिट कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page