-
Advertisement
दियोटसिद्ध मंदिर परिसर में खाली कराए गए दुकानों को वापस दिलवाने की मांग
अशोक राणा/ हमीरपुर। दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर (Baba Balaknath Temple) ट्रस्ट परिसर में दुकानों के विवाद को लेकर लोगों ने डीसी के पास न्याय की गुहार लगाई है। दियोटसिद्ध के दुकानदारों ने हमीरपुर डीसी हेमराज बैरवा ज्ञापन सौंपकर जल्द दुकानों को वापस दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि वे कई दशकों से मंदिर परिसर में दुकानें चला रहे हैं। इसी बीच मंदिर के महंत के निर्देशों से वे अब बेरोजगार (Unemployed) हो गए है। दुकानदारों का यह भी कहना है कि जब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन (Judicially Pending) है, तब तक उनकी दुकानें किसी और को आवंटित (Allott) न की जाएं। डीसी हमीरपुर ने भी मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बड़सर थाने में दर्ज है रिपोर्ट
डीसी से मिलने आए हुए दुकानदारों ने बताया कि जबरन मंदिर के मंहत ने अपने कुछ लोगों के साथ दुकानों को खाली करवाया है और बिजली के कनेक्शनों (Electricity Connection) तक को भी बदलवा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बड़सर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़े:सीएम सूक्खू बोले- डीजीपी मामले में विचार विमर्श कर लिया जाएगा फैसला
दुकानों को दोबारा खुलवाया
उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के महंत अपने चहेतों को दुकानें बांटना चाहते हैं। कांता देवी ने बताया कि पहले वे एसपी हमीरपुर से मिलीं और अब डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद दुकानों को दोबारा खुलवाया गया है और उन्हें दूसरों का आवंटित किया जा रहा है।