-
Advertisement
डीजीपी संजय कुंडू बोले हिमाचल में पंजाब की तरह खोले जाएं नारकोटिक्स थाने
रविन्द्र चौधरी नूरपुर/ कांगडा। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने शनिवार को पुलिस जिला नूरपुर (Police District Nurpur) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नूरपुर क्षेत्र पंजाब के साथ सटा हुआ क्षेत्र हैए जहां नशे का कारोबार और अवैध खनन का बहुत ज्यादा बोलबाला है। इसी के चलते यहां सरकार ने पुलिस जिला खोला था। संजय कुंडू ने कहा कि जिला बनने के बाद पुलिस ने पिछले कार्यकाल की बजाए ज्यादा मामले दर्ज किए है, लेकिन वो उससे संतुष्ट नहीं है और एसपी (SP) को निर्देश दिया है कि और बेहतर कार्य करते हुए नशा और अवैध खनन (Illegal Mining) के ज्यादा मामलों पर कार्रवाई करें। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि थाना ज्वाली में नियुक्त एसएचओ (SHO) का कार्य काफी असन्तोषजनक था जिस कारण उन्हें वहां से हटाकर बटालियन भेजा गया है और अब ज्वाली में किसी तेजतर्रार एसएचओ की नियुक्ति की जाएगी।
अवैध खनन और नशा कारोबारियों पर की जाए सख्त कार्रवाई करें एसपी
संजय कुंडू ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में पंजाब (Punjab) की तरफ से नशे का कारोबार होता है, इसलिए सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि पंजाब की तर्ज पर नूरपुर और बद्दी में नरोकोटिक्स थाने (Narcotics Police Stations) खोले जाएं। उन्होंने कहा कि अमूमन थाने में एक गाड़ी और एक बाइक दिया जाता हैए लेकिन नूरपुर क्षेत्र अवैध खनन और नशे का गढ़ है, जहां कई सारे रास्ते हैं जो तस्करों को भागने में मदद करते है। ऐसे में उन्होंने सरकार से थानों और पुलिस चौकियों में वाहनों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है।
हिमाचल और पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर करेगी जॉइंट ऑपरेशन
डीजीपी ने कहा कि जब कभी ड्रग्स तस्करों (Drug Smugglers) पर पंजाब से कार्रवाई की जाती है, तो तस्कर हिमाचल की सीमा में और जब हिमाचल पुलिस (Himachal Police) द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाती है तो यही तस्कर पंजाब सीमा में भाग जाते है। ऐसे में उन्होंने डीजीपी पंजाब से 23 फरवरी को चर्चा की थी कि बहुत जल्द पंजाब और हिमाचल पुलिस एक जॉइंट ऑपरेशन अमल में लाएगी, जिससे इस सारे क्षेत्र को क्लीन आउट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में डीजीपी पंजाब के साथ वो स्वयं भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह दृढ़ संकल्प है और इसके लिए उन्होंने एसपी नूरपुर को आदेश दिया है।