-
Advertisement

सुंदरनगर में फैल गया डायरिया, 50 पहुंचे अस्पताल, विभाग ने लिए पानी के सैंपल
मंडी। हिमाचल प्रदेश में मानसून शुरू हो गया है। इस मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों पर डायरिया ( Diarrhea) का खतरा मंडराना शुरू हो गया है। मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी के तहत ग्राम पंचायत रोहांडा के कई गांवों में दर्जनों बच्चों के बाद अब बड़े भी डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। आलम यह है कि डायरिया से प्रभावित क्षेत्रों में मरीजों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ( health Department) तो डायरिया की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है लेकिन रोहांडा पंचायत में बच्चों को उल्टी दस्त लगने बाद अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जंगली जानवरों की खाल बेचने के धंधे का पर्दाफाश-एक गिरफ्तार
मामले की गंभीरता देखते हुए जलशक्ति विभाग मंडल सुंदरनगर ( Jal Shakti Department Circle Sundernagar) के अधिषाशी अभियंता ई. अनिल वर्मा ने मौके का निरीक्षण कर पेयजल स्रोतों के पानी के सेंपल भी भरे हैं। जिनकी रिपोर्ट कुछ ही दिनों में प्राप्त होने पर मामले में असली कारण का खुलासा होगा। अधिषाशी अभियंता ई. अनिल वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पेयजलापूर्ति करने वाले सभी स्रोतों का निरीक्षण किया गया है।स्रोतों में पानी की गुणवत्ता को को लेकर अभी तक ऐसा कोई प्रत्यक्ष प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ है। पेयजल स्रोतों को नियमानुसार साफ कर दिया गया था। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।