-
Advertisement
हिमाचल: दिव्यांग विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में मिलेगी मुफ्त छात्रावास की सुविधा
शिमला। दिव्यांग विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मुफ्त छात्रावास की सुविधा (Free Hostel Facility) मिलेगी। यह बात सोमवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति की जरूरत नहीं,बल्कि उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है। उनके पास अलग प्रकार की प्रतिभा है। राज्यपाल सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं उमंग फाउंडेशन शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में आयोजित दिव्यांगजनों की प्रतिभा का सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्रावासों में रह रहे दिव्यांग विद्यार्थियों (Disabled Students) को हॉस्टल फीस माफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का अहम हिस्सा हैं और उनके पास विशेष प्रतिभा है। इनमें से कई अपने महत्वपूर्ण योगदान से समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हमें उनके प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचली छोकरों को मिला सम्मान: निषाद कुमार और वरुण कुमार को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने दिव्यांगजनों के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाकर यह पहल की है। राज्यपाल ने उमंग फाउंडेशन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि उमंग से प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की भी दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं के लिए सराहना की तथा कहा कि इस दिशा में और कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय सभागार में रैंप निर्मित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यपाल ने दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।