-
Advertisement

हिमाचल में आपदा: खनियारा में 4 शव बरामद, पांच अभी लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Himachal Cloud Burst: हिमाचल में कुल्लू और कांगड़ा 5 जगह बादल फटने से नदी-नालों में आई बाढ़ में 10 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे। इसके बाद आज चले रेस्क्यू ऑपरेशन में धर्मशाला के खनियारा में मनूणी खड्ड में बहे श्रमिकों के 5 शव बरामद हो चुके हैं। यहां अभी भी कुछ मजदूरों के लापता होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। खनियारा में बादल फटने के बाद मनूणी नाले में बाढ़ से यहां शेड में ठहरे कई मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए। खनियारा में अभी भी कुछ मजदूरों के लापता होने की शंका है। सुरक्षित रेस्क्यू एक युवक के अनुसार, शेड में 15 मजदूर थे। इससे अभी भी पांच से सात मजदूरों के दबे होने की आशंका है। दूसरे दिन भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की ओर से बचाव अभियान जारी है।
खनियारा में 4 शवों की पहचान
धर्मशाला के खनियारा में 4 शवों की पहचान कर दी गई है। इनमें चैन सिंह (20) पुत्र मुल्क राज गांव कुमाड़ी भल्ला डोडा जम्मू-कश्मीर और युवक आदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार गांव राख चंबा है। एक मजदूर के शव की अभी पहचान नहीं हो पाई। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया, चंदन पुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर उत्तर प्रदेश और प्रदीप वर्मा पुत्र रामकांत वर्मा, निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश का शव भी बरामद कर दिया गया है। जंगल में भागेचंबा निवासी लवली को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
31 लोगों को सुरक्षित निकाला
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि बीते दिन कल्लू और धर्मशाला में बादल फटे हैं, जिसमें अब तक धर्मशाला में चार शव बरामद कर लिए हैं और कुछ लोग लापता है जिनको लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। पानी में 40 के करीब लोग फंसे हुए थे जिसमे से 31 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बादल फटने से दो नेशनल हाईवे को काफी फंसे हैं इसके अलावा दो पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है पावर कारपोरेशन का जो सैंज का प्रोजेक्ट है उसमें भारी नुकसान हुआ है।
नदी नालों से दूर रहें
सीएम ने खासकर पर्यटकों से आह्वान किया है कि वह नदी नालों से दूर रहें और नदी नल में कोई साहसिक खेलों का करने का प्रयास न करें । उन्होंने कहा कि बरसात में नदियों में जलस्तर काफी बढ़ जाता है ऐसे में अपनी जान को जोखिम में ना डाले । उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य सभी स्थान सुरक्षित हैं।
रविंद्र चौधरी