-
Advertisement
ब्रिटेन से Una लौटे पांच लोगों का चला पता, जांच को भेजे जा रहे सैंपल
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में ब्रिटेन (Britain) से आए लोगों की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। ब्रिटेन में फैले संक्रमण के चलते जिल प्रशासन यहां आए लोगों की तलाश करने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि जिला में अलग-अलग जगह पर ब्रिटेन से करीब पांच लोग आए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति वापस ब्रिटेन के लिए लौट गया है। ब्रिटेन में फैले संक्रमण (Infection) को लेकर लोगों में हड़कंप मचा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) भी ब्रिटेन से आए लोगों का पता लगाकर उनके सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से लैंड करते ही पांच #Corona संक्रमित एयरपोर्ट से रफूचक्कर,संपर्क वालों की पहचान करना कठिन
शुक्रवार शाम को ऊना में ब्रिटेन से आए दो लोगों के सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे थे। इसके अलावा मैहतपुर में भी एक व्यक्ति ब्रिटेन से लौटा है। इसके अलावा गगरेट (Gagret) उपमंडल में भी एक युवती ब्रिटेन से लौटी है। जबकि गगरेट उपमंडल में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति वापस विदेश चला गया है। मामले की पुष्टि डीसी (DC Una) राघव शर्मा ने की है। डीसी ने बताया कि ऊना जिला में ब्रिटेन से लौटे अभी तक पांच लोगों का पता चला पाया है, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।