-
Advertisement
जिम संचालक बोले- या तो अनुमति दें Govt या फिर राहत पैकेज का करें ऐलान
मंडी। जिला के जिम संचालकों( Gym owner) ने सरकार और प्रशासन से जिम शुरू करने की अनुमति देने या फिर उन्हें राहत पैकेज ( Relief package) जारी करने की मांग उठाई है। आज जिम संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ( DC Mandi Rigved Thakur) से मिला और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में विनोद, यतीश कटोच, अरूण ठाकुर, बाबू और सैंडी सहित अन्य जिम संचालक व फिटनेस ट्रेनर मौजूद रहे। इनका कहना है कि जब भारत सरकार ने सभी दुकानों, कार्यालयों और अन्य प्रकार के संस्थानों को सुचारू कर दिया है तो फिर जिम खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है।
जिम संचालकों का कहना है कि अनुमति न देकर सरकार अपने ही “फिट इंडिया मूवमेंट” के अभियान को धक्का लगा रही है। इनका यह भी कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने जो दिशा निर्देश दिए हैं यह उनका पूरी तरह से पालन करने को तैयार हैं। इसलिए सरकार को जिम दोबारा से शुरू करने की अनुमति दे देनी चाहिए। वहीं इन्होंने सरकार और प्रशासन को स्पष्ट कहा है कि अगर जिम खोलने की अनुमति नहीं देनी है तो फिर जिम संचालकों और फिटनेस ट्रेनरों के लिए राहत पैकेज जारी किया जाए। क्योंकि इन्होंने किराए के भवनों में जिम खोले हैं जिनका लाखों रूपयों का भुगतान देने को हो गया है जबकि आमदनी कुछ भी नहीं है।वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार इनकी समस्या को लेकर गंभीर है और इस संदर्भ में जल्द ही कोई न कोई निर्णय ले लिया जाएगा।