-
Advertisement
फेसबुक पर भूलकर भी ना करें ऐसे काम, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
हमारी जिंदगी में सोशल मीडिया ने एक अहम जगह बना ली है। आजकल आमतौर पर ज्यादातर लोग दिनभर की हर छोटी-बड़ी चीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार फेसबुक (Facebook) पर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार तो उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ती है।
यह भी पढ़ें- भारत का पहला मल्टी-कलर चेंजिंग स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और खासियत
आज हम आपको ऐसी कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। फेसबुक पर भड़काऊ चीजें शेयर नहीं करें। ऐसा करने से समाज और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी भावना को ठेस पहुंचाने के जुर्म में आपको जेल भी हो सकती है। इसके अलावा किसी भी नई मूवी को पायरेटेड करके ना बेचें। दरअसल, ऐसा करना जुर्म माना जाता है। ऐसे में अगर आप अवैध फिल्म का पायरेटेड लिंक (Pirated Link) बनाकर बेचते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
ध्यान रहे कि फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं। ऐसा करने से दंगे भड़क सकते हैं और आप पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। वहीं, किसी भी लड़की को गलत मैसेज, फोटो या वीडियो ना भेजें। इसके अलावा किसी को आपत्तिजनक या धमकी भरे मैसेज ना करें। ऐसा करने से आपको जेल भी हो सकती है।