- Advertisement -
शिमला। जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर जनक राज अस्पताल में मरीजों की जान बचाने का ही काम नहीं करते बल्कि कहीं कोई सड़क पर बेहोश पड़ा हो या पीड़ा में हो उनके लिए भी डॉ .जनक राज मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के लक्कड़ बाजार में सड़क पर गंभीर हालत में पड़े एक व्यक्ति के लिए आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज एक तरह से भगवान बनकर आए।
दरअसल, व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ था और कोई भी उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे डॉ. जनक राज (Doctor Janak Raj) की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी। जिसके बाद फिर वे तुरंत उसके पास गए और उसे चेक करने लगे और मौके पर पुलिस को बुलाई। साथ ही एंबुलेंस को फोन कर गंभीर हालत में व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा जहां पर उसका इलाज चल रहा है। 45 वर्षीय किशन नामक मरीज जिला कुल्लू का रहने
वाला है।
डॉ. जनक राज ने पहले भी इस तरह के कई मरीजों को अस्पताल पहुंचाया है और उनका आईजीएमसी में उपचार करवाया है। एक बार सचिवालय के बाहर से ही मरीज को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया था। डॉ. जनक राज चिकित्सा अधीक्षक होने के नाते आईजीएमसी (IGMC) के एक बहुत बड़े न्यूरो सर्जन भी है। वे एमएस का काम तो संभाल ही रहे है, लेकिन न्यूरोलॉजी के ऑपरेशन भी करते हैं। डॉ. जनक राज गरीब मरीजों के मसीहा है। जब भी प्रदेश भर से कोई गरीब मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं उनकी सहायता के लिए वे आगे रहते हैं।
अक्सर देखा जाता है जब भी हम सड़क के रास्ते कहीं पर जाते हैं। तो हमें कहीं ना कहीं कोई ना कोई हादसा देखने को मिलता है, लेकिन लोग उसको अनदेखा करके आगे बढ़ जाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो घटना में घायल हुए लोगों की मदद करने की बजाय फोन के जरिए वीडियो बनाने में ज्यादा मशरूफ नजर होते हैं और कुछ लोग तमाशबीन बने रहते हैं, लेकिन शिमला के आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ऐसे लोगों के लिए मिसाल बन गए है।
- Advertisement -