-
Advertisement
इस ऐप का डबल बेनेफिट, अब डाक्टर के पास पर्ची-रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं
अब एक ऐप (APP) में आपको डबल बेनेफिट मिलने वाला है। अब आप आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) में आयुष्मान हेल्थ अकाउंट जनरेट कर सकते हैं। इस अकाउंट के खुलने से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई सरकारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) केंद्र सरकार की सबसे प्रचलित योजनाओं में एक है] जिसमें मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। कोरोना के दौरान उसके बाद आरोग्य सेतु ऐप की उपयोगिता बेहद बढ़ गई है। कोरोना (Corona) संक्रमण की ट्रैकिंग के लिए लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इसे डाउनलोड किया है। अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खोलने की सुविधा बढ़ा दी है। इसका एलान नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (National Health Authority) ने किया है। देश में अभी 20 करोड़ से अधिक आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) के यूजर हैं जो अपने इस अकाउंट में 14 अंकों का यूनीक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट को जनरेट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में फोन नंबर बदलने का ये है आसान तरीका, यहां पर समझे स्टैप बॉय स्टैप
डाक्टर की पर्ची से लेकर इलाज से संबंधित हर रिकॉर्ड होगा
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट या अभा खुलने से एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। इसी अकाउंट में डॉक्टर (Doctor) की पर्ची, लैब की रिपोर्ट और इलाज से संबंधित हॉस्पिटल रिकॉर्ड स्टोर किए जा सकते हैं। अगर आपका कोई पुरानी मेडिकल रिकॉर्ड (Old Medical Records) है तो उसे भी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। आप चाहते हैं कि अपने साथ मेडिकल रिकॉर्ड की पुरानी फाइलें लेकर न जाना पड़े या डॉक्टर के पास लैब रिपोर्ट की फाइल ले जाने और दिखाने की जरूरत न पड़े तो आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट में इसमें बड़ी मदद करेगा। जिस डॉक्टर के पास चेकअप (Checkup) के लिए जाते हैं, उसे अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट का नंबर देना होगा। वह नंबर डॉक्टर अपने सिस्टम में दर्ज कर आपकी सभी रिपोर्ट देख सकेगा। आगे चलकर इससे टेली-मेडिसिन में भी अहम सुविधा मिलने वाली हैं
यूनीक हेल्थ आईडी का फायदा
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप मोबाइल (Mobile) में ही जब चाहें, जहां चाहें पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड देख सकेंगे। इसके लिए आपको फिजिकल फाइलें लेकर चलने या खंगालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी अकाउंट पर नेशनल डिजिटल हेल्थ सिस्टम (National Digital Health System) की सभी सुविधाएं एक साथ ली जा सकेंगी। अब आइए जानते हैं कि आरोग्य सेतु ऐप पर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट को कैसे जनरेट कर सकते हैं।
ABHA या आभा नंबर जनरेट करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर इस्तेमाल करना होगा। आधार नंबर के अलावा कुछ डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि नाम, जन्म तिथि, लिंग और पते की जानकारी देनी होगी। अगर यूजर के पास आधार नंबर नहीं है तब भी यूनीक हेल्थ आईडी बनेगी। इसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या मोबाइल नंबर देना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर से भी आभा नंबर बनाया जा सकता है। यह आभा नंबर आपको आरोग्य सेतु ऐप में ही दिखेगा।
क्या है आरोग्य सेतु ऐप
आरोग्य सेतु ऐप का बहुत बड़ा जनाधार है। करोड़ों लोगों के मोबाइल में यह ऐप काम कर रहा है। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान कांटेक्ट ट्रेसिंग, रिस्क फैक्टर की चेकिंग, आईसीएमआर की तरफ से दी गई गाइडलाइन, कोरोना वैक्सीन की बुकिंग और सर्टिफिकेट डाउनलोड के लिए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोग्य सेतु ऐप के सहारे आप घर के आसपास कोरोना टेस्टिंग सेंटर, हेल्पलाइन कांटेक्ट्स और कोरोना से जुड़े आंकड़े या खबरें आदि को देख सकते हैं। सरकार ने इस ऐप का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट या यूनीक हेल्थ आईडी जनरेट करने की सुविधा भी दे दी है।