-
Advertisement
राष्ट्रपति बनने से पहले ज्यादा अमीर थे Donald Trump, विदाई के समय 8770 करोड़ रुपये हो गए कम
भारत में नेता बनने के बाद आपने देखा हो की मंत्रियों की आय में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी (Income increase) होती रहती है। यह बढ़ोतरी इसलिए अप्रत्याशित होती है क्योंकि बढ़ोतरी मामूली नहीं होती। भारतीयों (Indians) को आज तक यह समझ नहीं आया कि ये कैसे होता है। ऐसे में यह खबर भारतीयों के हिसाब से चौंकाने वाली है, क्योंकि अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की संपत्ति कार्यकाल में बढ़ी नहीं उल्टा घट गई। संपत्ति में कमी भी (Property Reduced) छोटी मोटी नहीं बल्कि 8770 करोड़ रुपये की है। ऐसे में आप खुद ही बहुत सारी बातों का अंदाजा लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सृष्टि बनेगी एक दिन की CM, इस राज्य में होगा नायक फिल्म का असल टेस्ट
बिजनेस टाइकून डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले करीब 27 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे, लेकिन राष्ट्रपति के रूप में चार साल गुजारने के बाद जब उनकी विदाई हुई तो ट्रंप की संपत्ति 8770 करोड़ घट गई। फोर्ब्स के मुताबिक ट्रंप की मौजूदा संपत्ति की कीमत करीब 18300 करोड़ रुपये है। वो दुनिया के 339वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे उस समय उनकी संपत्ति 27 हजार करोड़ रुपये थी।
लॉकडाउन के कारण ट्रंप के बिजनेस को बहुत बड़ा नुकसान हुआ था। ट्रंप के रियल एस्टेट के बिजनेस को करीब 7300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की कंपनी दि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने साल 2013 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में कदम रखा था। उसने भारतीय कंपनियों के साथ 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 10 हजार करोड़ रुपए) के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे। भारत में कारोबार से उन्हें करीब 168 करोड़ रुपए की इनकम भी हुई थी।