-
Advertisement
भूलकर भी आधार कार्ड के साथ ना करें ऐसी गलती, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
हमारे देश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी दस्तावेज है। आज के समय में देशभर में सभी लोगों के पास आधार कार्ड है। आधार कार्ड के जरिए ही अब सारे सरकारी-गैर सरकारी काम किए जा रहे हैं। ऐसे में जालसाज आधार कार्ड नंबर से भी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसी के चलते यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को लेकर एक जरूरी सूचना जारी की है।
यह भी पढ़ें:इस कंपनी ने की आकर्षक इनाम की घोषणा, वजन घटाने पर कर्मचारी को मिलेंगे 10 लाख
गौरतलब है कि आजकल आधार नंबर बैंक अकाउंट (Bank Account) से लेकर एलआईसी तक से लिंक है। ऐसे में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी धोखाधड़ी को रोकने के लिए यूआईडीएआई द्वारा समय-समय पर आम जनता के लिए अलर्ट जारी किए जाते हैं।
#BewareOfFraudsters
NEVER disclose your Aadhaar OTP and personal details to anyone.
You'll never receive a call, SMS, or email from UIDAI asking for your #Aadhaar OTP. @GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/KY9iFrse6q— Aadhaar (@UIDAI) September 26, 2022
यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर लिखा कभी भी अपना आधार ओटीपी और व्यक्तिगत विवरण किसी को ना बताएं। आपको कभी भी यूआईडीएआई से आधार ओटीपी मांगने वाला कॉल, एसएमएस या ईमेल नहीं मिलेगा। इसलिए आप इस तरह की जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें।
बता दें कि यूआईडीएआई की तरफ से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Helpline Number) 1947 भी जारी किया गया है। आप आधार कार्ड से जुड़ी समस्या इस पर शेयर कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, आसामी, उर्दू, तेलुगु भाषा में सपोर्ट करता है।