-
Advertisement
आपका मोबाइल नंबर होने वाला है बंद! सरकार की जान ले चेतावनी, वरना पछताएंगे
DoT: दूरसंचार विभाग (DoT) की तरफ से मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) के लिए एक चेतावनी (Warning) जारी की गई है। टेलीकॉम विभाग (Telecom Department) ने यूजर्स को फ्रॉड कॉल (Fraud Cal) के मामले बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। एडवाइजरी के अनुसर, यूजर्स को DoT के नाम पर फ्रॉड कॉल किए जा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जांच में पाया गया है कि आपके नंबर से गलत काम किया जा रहा है, ऐसे में आपके नंबर को काटने का निर्देश दिया गया है।
यूजर्स के लिए DoT के महत्वपूर्ण मैसेज
1. टेलीकॉम विभाग यूजर्स को कनेक्शन काटने की धमकी वाले कॉल (Threat Cal) नहीं करता।
2. मोबाइल यूजर्स से निवेदन है कि वह ऐसे कॉल आने पर सावधानी से काम लें और कोई पर्सनल सूचना ना दें।
इन मोबाइल नंबर से सावधान रहें
टेलीकॉम विभाग के अनुसार, ऐसे काम करने के लिए विदेशी नंबरों (+92-**********) का इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकारी एडवाइजरी के अनुसार, स्कैमर्स नंबर ब्लॉक करने की धमकी देकर लोगों की पर्सनल डिटेल को चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे कॉल से रहें सावधान
*अगर आपको ऐसा कॉल आता है तो संचार साथी पोर्टल की ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर रिपोर्ट करें। साथ ही ऐसे नंबर को आप ब्लॉक भी कर सकते हैं।
*बैंकिंग फ्रॉड होने पर साइबर-अपराध हेल्पलाइन नंबर 1920 पर कॉल और मैसेज करके शिकायत दर्ज करा सकता हैं। या फिर www.cybercrime.gov.in से रिपोर्ट कर सकते हैं।