-
Advertisement
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना ऐसे डाउनलोड होगा आधार कार्ड, अपनाएं ये तरीका
आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब कोई भी व्यक्ति रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना भी अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) डाउनलोड कर सकता है। ये ऐलान आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) (Unique Identification Authority of India) (UIDAI) ने किया है। अब इसकी मदद से मोबाइल नंबर रजिस्टर ना होने पर भी कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएगा।
ये भी पढ़ें-इंटरनेट के बिना भी अब झट से होगा पैसा ट्रांसफर, ये रहा तरीका
बता दें कि पहले यूजर्स को आधार कार्ड डाउनलोड (Download) करने के लिए आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) की जरूरत होती थी। बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर किए कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऐलान के बाद अब बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना चाहते हो तो अपनाएं ये टिप्स
ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/my-aadhaar-hi/get-aadhaar-hi.html पर जाकर माई आधार पर टैप करें। फिर आर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें और यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। हालांकि, यहां आधार नंबर की जगह पर 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईडी) (Virtual Identification Number) (VID) भी दर्ज कर सकते हैं।इसके बाद सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें। वहीं, अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है के विकल्प पर क्लिक करें और फिर अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, जिसके बाद दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) (OTP) (One Time Password) आएगा। ओटीपी आने के बाद नियम और शर्त चेकबाक्स पर क्लिक करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट (Redirect) किया जाएगा और रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प शो होगा, जिसके बाद मेक पेमेंटा का विक्लप चुनकर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।