-
Advertisement
Himachal: कोविड की 2 खुराकें लेने के बाद मृत्यु के दो ही मामले, बाकी सुरक्षित
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। मूल्यांकन के उपरांत यह तथ्य सामने आया है कि जो लोग कोविड टीके की दो खुराकें ले चुके हैं, वे सुरक्षित हैं। अब तक कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) की दो खुराकें प्राप्त करने के उपरांत व्यक्तियों की मृत्यु के दो ही मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामले में दूसरी खुराक और मृत्यु के बीच चार दिन का अंतर था। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश के मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल (Mission Director, National Health Mission, Himachal Pradesh Dr. Nipun Jindal) ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले कुछ माह के दौरान कोविड-19 (Covid-19) मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 23 फरवरी, 2021 को प्रदेश में 218 सक्रिय मामले (Active Case) बचे थे जो बहुत ही कम समय में बढ़कर लगभग 11,000 हो गए। इससे साबित होता है कि कारोना की दूसरी लहर पहले के मुकाबले बहुत तीव्र है। उन्होंने कहा कि पहली लहर के दौरान कोविड-19 से निपटने के लिए परस्पर दूरी, हाथों की स्वच्छता और मास्क (Mask) का प्रयोग इत्यादि प्रभावी नियंत्रण उपाय अपनाए गए थे, जबकि दूसरी लहर के दौरान कोविड के निपटने के लिए अतिरिक्त हथियार टीकाकरण के रूप में उपलब्ध है। आज तक प्रदेश में 12.33 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 1.55 लाख को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: ऊना ने कर ली 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी
निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य में टीकाकरण की गति अच्छी रही है, लेकिन हाल के दिनों में इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई है, जिसका मूल कारण यह हे कि लोग स्वेच्छा से टीका लगाने के लिए अधिक संख्या में आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलों को वैक्सीनेशन (Vaccination) बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यह आवश्यक है कि जो टीकाकरण के पात्र हैं, उन्हें इसके लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड के कारण 1,223 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक लोगों की आयु 45 वर्ष से अधिक थी। यह भी पाया गया है कि कोविड टीकाकरण की दो खुराकें प्राप्त करने के उपरांत व्यक्तियों की मृत्यु के दो ही मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामले में दूसरी खुराक और मृत्यु के बीच चार दिनों का अंतर था। मूल्यांकन के उपरांत यह तथ्य भी सामने आया है कि जो लोग कोविड टीके की दो खुराकें ले चुके हैं, वे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) में शामिल किया गया है। उन्होंने इस आयु वर्ग के सभी लोगों से अपील की है कि टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group