-
Advertisement
उपचुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी जीत हासिलः डॉ. राजेश शर्मा
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने दावा किया कि अगले साल होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) हाल ही में हुए उप चुनावों की तरह शानदार जीत हासिल करेगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार बनाएगी। डॉ. राजेश ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में हुए चार उप चुनाव परिणामों से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस अपने रोडमैप को अंतिम रूप देने में जुट गई है। इसकी रूपरेखा 19 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होने वाली बैठक में तैयार कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः डॉ. राजेश बोले, कंगना का बयान शर्मनाक, वापस लिया जाना चाहिए सम्मान
19 नवंबर से देश की पूर्व पीएम स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपना सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) विशेष तौर पर शिरकत करते हुए इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के सभी विधायक, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यसमिति के सभी सदस्य जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सभी अग्रणी संगठनों के प्रमुख, विभागों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे।
डॉ.राजेश ने बताया कि हाल ही में मंडी संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सासंद प्रतिभा सिंहएजुबल्ल कोटखाई से चुनाव जीते कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी व फतेहपुर से चुनाव जीते भवानी सिंह को उनकी जीत पर विधिवत रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। डॉ. राजेश ने कहा कि हाल ही में हुए उप चुनावों में राजीव शुक्ला के कुशल नेतृत्व व प्रबंधन से जिस प्रकार कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है, उसी तरह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी पार्टी की रणनीति और इसके रोडमैप के लिए शुक्ला बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। डॉ. राजेश ने कहा कि इन उप चुनावों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का जो रक्त संचार हुआ है उसी आधार पर कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।