-
Advertisement
डॉ. राजेश ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर को किया सलाम
श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल कांगड़ा के सीएमडी (Shree Balaji Multispeciality Hospital Kangra) डॉ राजेश शर्मा ने साख पूर्णिमा अर्थात बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी की सुख-समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। डॉ राजेश ने कहा कि पिछले 100 साल के अंदर कोरोना जैसी महामारी नहीं आई है जिसने चारों तरफ अस्थिरता का माहौल पैदा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान हमारे फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर (Frontline Health Care Workers) साथी डॉक्टरों और नर्सों ने जिस जज्बे के साथ काम किया है मैं उस जज्बे को सलाम करना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें :-फीका-फीका तिब्बतियों का शाका दावा, Dalai Lama ने दी ऑनलाइन टीचिंग
डॉ राजेश (Dr.Rajesh Sharma) ने कहा कि उन्होंने निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इस महामारी के दौर से बाहर निकल पाएंगे।