-
Advertisement

हिमाचलः सोलन-सनौरा-छैला मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की गई जान
Last Updated on January 27, 2022 by admin
हिमाचल प्रदेश में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन-सनौरा-छैला मार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक( PB 13BK 8182) के परखच्चे उड़ गए। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर कई हिस्सों में बंट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में राकेश सिंह( 25) पुत्र अवतार सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरूर, पंजाब की मौत हो गई जबकि के संदीप ( 22) पुत्र करनैल सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर, पंजाब घायल है।
यह भी पढ़ें- ब्रेकिंगः नहीं रहे पद्मश्री चरणजीत सिंह, सुबह पांच बजे ली अंतिम सांस
दलीप सिंह निवासी कलियों पाव पोस्ट आफिस कोटला बांगी तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर ने बताया कि बुधवार रात को करीब 11 बजे यह शिलाबाग से दुकान बंद करके अपने घर सेर ( कलियो पाब ) पैदल जा रहा था तो सामने सलेच कैंची के साथ नेरीपुल से गिरीपुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रक की लाइट जली थी। इसने गांव के लोगों व पुलिस को सूचित किया व मौके पर पहुंचा। जहां पहुंच कर देखा कि एक घायल व्यक्ति हादसाग्रस्त ट्रक के साइड में पड़ा था और दूसरा व्यक्ति ट्रक के नीचे दबा था। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल व्यक्तियों को सड़क तक पहुंचाया। घायल के सोलन अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। राजगढ़ उपमंडल के डीएसपी भीषम ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।