-
Advertisement
Himachal : मंडी के जंजैहली में खाई में गिरा टिप्पर, चालक की गई जान
गोहर। हिमाचल के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा उपमंडल गोहर (Gohar) के पुलिस थाना जंजैहली के तहत राणाबाग के पास हुआ है। हादसे में एक टिप्पर (Tipper) खाई में लुढ़क गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक टिप्पर राणाबाग से छतरी की ओर जा रहा था। इसी बीच जब टिप्पर भिजोनिनाला मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक से चालक ने टिप्पर पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित टिप्पर खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: नूरपुर कार-जिप्सी हादसा: पति-पत्नी के बाद बेटी ने भी तोड़ा दम, एक साथ जली तीन चिताएं-
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि खाई में गिरते ही टिप्पर के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक (Driver) का शव टिप्पर से निकलकर सड़क से करीब 100 मीटर दूर पत्थरों में फंस गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव (Body) को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान गोपाल सिंह 35 पुत्र जय सिंह निवासी रायधार डाकघर छतरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group