-
Advertisement
#Atal_Tunnel में पर्यटक की पिटाई मामलाः पुलिस ने बिठाई जांच, डीएसपी मनाली को सौंपा जिम्मा
कुल्लू। अटल टनल रोहतांग( Atal Tunnel Rohtang) के अंदर पुलिस और बीआरओ( BRO) के जवानों द्वारा एक पर्यटक की पिटाई करने के मामले में पुलिस(Police) ने जांच शुरू कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल( ASP Kullu Raj Kumar Chandel) ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी मनाली ( DSP Manali) संजीव कुमार को सौंपा गया है। जानकारी है कि टनल के भीतर पर्यटक के साथ मारपीट करने वालों में एक बटालियन का जवान है और बाकि बीआरओ के जवान हैं, जिसकी जांच आरंभ कर दी है।
ये भी पढ़ेः बर्फबारी के बीच Atal Tunnel Rohtang के साउथ पोर्टल में फंसे 300 Tourists आधी रात को रेस्क्यू
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व अटल टनल रोहतांग के भीतर एक पर्यटक को मुर्गा बनाकर मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। लिहाजा इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त पर्यटक ने टनल के भीतर भारी ट्रैफिक के बीच ओवरटेक करने की कोशिश की। इसके लेकर पुलिस जवान और बीआरओ के जवानों ने पर्यटक की धुनाई की और मुर्गा बना डाला।