-
Advertisement
गया तो था ममेरे भाई से मारपीट करने, वो नहीं मिला तो मामी व बहन पर किया दराट से हमला
वी कुमार/ मंडी। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक गया तो अपने ममेरे भाई के साथ मारपीट करने, लेकिन जब वो घर पर नहीं मिला तो उसकी मां और बहन पर ही दराट से हमला करके उन्हें बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। घटना बीती रात को रिवालसर पुलिस चौकी के तहत आने वाले सेरला खाबू गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार बटाहण गांव का एक युवक अपने अन्य साथियों के साथ रात 12 से 1 बजे के बीच सेरला खाबू अपने ममेरे भाई को मारने पहुंचा। जिस कमरे में यह आरोपी युवक अपने अन्य साथियों के साथ दराट लेकर घुसा, उसमें उसकी सगी मामी अपनी बेटी के साथ सो रही थी। जिसे मारने के उद्देश्य से आए थे, वो अपने चाचा के घर पर सो रहा था। तैश में आकर इसने अपनी मामी और ममेरी बहन पर ही दराट से हमला कर दिया। इससे दोनों के सिर और गले सहित शरीर के अन्य भागों में गहरे घाव हो गए हैं।
रिवालसर पुलिस चौकी के तहत आने वाले सेरला खाबू गांव में की घटना
हमला करने के बाद आरोपी अपने साथियों सहित वहां से फरार हो गया। परिजनों ने रात को इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को तुरंत प्रभाव से मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, जहां पर दोनों का उपचार जारी है। जैसे ही मामला एसपी मंडी के पास पहुंचा तो उन्होंने इसपर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस को आरोपियों की तुरंत धरपकड़ के आदेश जारी किए। पुलिस ने दिन ढलने से पहले सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े:कुश्ती का अखाड़ा बना क्रिकेट स्टेडियम,फैंस के बीच यूं चले लात-घूंसे-देखें वीडियो
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group