- Advertisement -
शिमला। हिमाचल बीजेपी मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने हाल ही में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष खीमी राम के कांग्रेस में जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता या कार्यकर्ता का पार्टी छोड़कर जाना नुकसानदायक होता है, लेकिन कुछ नेता अपनी महत्वाकांक्षा के लिए पार्टी छोड़ देते हैं। रणधीर शर्मा कहा कि पार्टी ने खीमी राम को पूर्ण सम्मान दिया। उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया, जब वह विधायक बनकर आए, तो उन्हें मंत्री भी बनाया। इसके अलावा उन्हें विधानसभा में डिप्टी स्पीकर तक का पद दिया, लेकिन अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते वह कांग्रेस पार्टी में चले गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कभी भी संवाद खत्म नहीं होता है। सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ निरंतर संवाद किया जाता रहा है। उन्होंने खीमी राम के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने को उनकी निजी महत्वाकांक्षा से जुड़ा हुआ बताया।
रणधीर शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा है। शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की हितकारी योजनाओं से बौखलाहट में आकर नेता प्रतिपक्ष गलत तरीके की बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जिस तरह लोगों के हित में अलग-अलग योजनाओं को लेकर आ रही है, उसका कांग्रेस पार्टी के पास कोई जवाब नहीं है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व्यक्तिगत बयानबाजी कर अपने पद की मर्यादा भी भूल रहे हैं। रणधीर शर्मा ने मुकेश अग्निहोत्री को अपने बयानबाजी के दौरान संयम बरतने की भी नसीहत दी।
- Advertisement -