-
Advertisement
मेरा नाम कोविद है, मैं कोई वायरस नहीं…युवक के इन शब्दों के पीछे का समझिए दर्द
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पिछले दो सालों में लोगों ने जो दर्द और मानसिक तनाव झेला है, उसे कभी भूलाया नहीं जा सकता। पूरी दुनिया (World) का लगभग पूरा कारोबार ही ठप हो गया। न्यूज चैनल हों या फिर अखबार हर तरफ सिर्फ कोरोना ही कोरोना। इस वायरस से कोई संक्रमित हुआ तो किसी की जान चली गई। यहां तक कि कइयों की नौकरी (Job) भी चली गई। यह वायरस चीन (China) के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैला था। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को कोविड-19 से जाना जाता है। कोविड से मिलता-जुलता नाम वाले एक शख्स की परेशानी कुछ और ही है। उनकी परेशानी सुनकर आपको हंसी भी आ सकती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: मेडिकल कालेज हमीरपुर में मरीजों को चेकअप से पहले करना होगा ये काम
… amuses the internet 🥺🥺 thanks 🥺🥺 …
Don't mind being the centre of some comic attention during such dark times https://t.co/IUp9yDcBTo
— Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 7, 2022
इस शख्स ने ट्वीट कर अपनी परेशानी जाहिर की है। उन्होंने लिखाए कोविड-19 के बाद पहली बार वह भारत से बाहर गया। मेरे नाम से लोगों का एक समूह मिला। भविष्य की विदेश यात्राएं मजेदार रहने वाली हैं!
For my 30th bday, my friends ordered a cake – and Amintiri automatically assumed that it's some kinda joke, and it should be spelled with a C not a K. 🎂 pic.twitter.com/3jrySteSbC
— Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 5, 2022
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, जो लोग सोच रहे हैं कि मेरे नाम का वास्तव में क्या अर्थ है, उन्हें बाता दूं . इसका अर्थ है विद्वान। इस शब्द का जिक्र हनुमान चालीसा में आता है। इसके अलावा इसका उच्चारण कोविद है ना कि कोविड। आपको बता दें कि शख्स का नाम कोविद कपूर है।
Finally found this tweet!
Was looking for this since last 2 😂 https://t.co/eg1LIIyJbZ— Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 7, 2022
Very nice video!!
For a really well-detailed explanation of my name 😅 https://t.co/GF6iTdeDeE— Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 6, 2022