-
Advertisement

First Hand: लाॅकडाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासियों को Free मिलेंगे चावल व दाल-काला चना
शिमला। लाॅकडाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम काला चना दाल निशुल्क दिए जाएंगे। ये व्यवस्था प्रति परिवार के हिसाब से मई व जून माह के लिए होगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग (Food, Civil Supplies and Consumer Department) ने प्रवासी परिवारों से आग्रह किया है कि वे अपनी निकटतम उचित मूल्य की दुकान (Shop) से निर्धारित प्रपत्र भरने के उपरांत उपरोक्त वस्तुएं निःशुल्क प्राप्त करें। विभाग की तरफ से बताया गया है कि सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाॅकडाउन में फंसे उन प्रवासियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम काला चना दाल प्रति परिवार मई व जून, 2020 में निःशुल्क जारी किए जाएंगे जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और ना ही राज्य योजनाओं के अंतर्गत राशन कार्ड जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में Corona का कहर: एक दिन में पहली बार 14 Positive मामले, 106 पहुंचा आंकड़ा
इसके लिए उन्हें विभाग द्वारा तैयार प्रपत्र पूर्ण रूप से भरकर एसे सम्बन्धित पंचायत सदस्य/ उप प्रधान/ प्रधान/ पंचायत सचिव/ उपाध्यक्ष/अध्यक्ष/ सदस्य शहरी निकाय/ महापौर/ उपमहापौर/ षार्षद नगर निगम/ राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाकर उचित मूल्य की दुकानधारक को देना होगा। निर्धारित प्रपत्र, जिला नियंत्रक कार्यालय/निरीक्षक खाद्य आपूर्ति कार्यालय अथवा निकटतम उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त किया जा सकता है। प्रपत्र प्राप्त होने पर उचित मूल्य दुकानधारक द्वारा ऐसे प्रवासियों का पूर्ण विवरण रखा जाएगा तथा सम्बन्धित निरीक्षक से सत्यापित करवाकर जिला नियंत्रक को उपलब्ध करवाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags