- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के तांडव के बीच प्रकृति भी लोगों से करारा बदला ले रही है। ताजा अपडेट के अनुसार रविवार को देश के दो अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पूरे गुजरात (Gujarat) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है। भूकंप आते ही लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के 10 किलोमीटर अंदर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कटरा में 3.0 रिक्टर स्केल तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप 8:35 पर महसूस किये गए हैं।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (National Centre for Seismology) द्वारा गुजरात में आए भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि रात 8:13 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए। ये झटके कच्छ, सौराष्ट्र और अहमदाबाद में भी महसूस किए गए हैं। झटके काफी तेज थे और कई सेकंड तक वह इसे महसूस करते रहे। हालांकि, अभी तक भूकंप की वजह से कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं। गुजरात में भूकंप से लोगों के 2001 के जख्म हरे हो जाते हैं, जब 26 जनवरी के दिन सुबह आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली थी और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए थे। कई शहर, कस्बे और गांव मलबे के ढेर में बदल गए थे। उस दिन भूकंप का केंद्र कच्छ में था और तीव्रता 6.9 थी।
- Advertisement -