- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है। गनीमत रही कि भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बार-बार भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि जिला मंडी में एक महीने में 16 बार भूकंप आ चुका है। बता दें कि रविवार दोपहर 1.47 मिनट पर मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। नवंबर में इस बार जिला शिमला में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जबकि जिला मंडी में चार बार, किन्नौर में दो बार, चंबा में दो बार और कांगड़ा में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिला शिमला में 4 नवंबर को दो बार और 24 नवंबर को तीन बार भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई थी। 23 नवंबर को जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.9 रिकॉर्ड की गई थी।
इससे पहले 19 नवंबर को जिला कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गया, जिसकी तीव्रता 2.6 आंकी गई थी। वहीं, 15 नवंबर को प्रदेश के जिला मंडी और जिला चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.4 और 2.9 आंकी गई थी। इससे पहले 13 नवंबर को भी जिला चंबा में रात करीब 2.36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.7 आंकी गई थी। इससे पहले 9 नवंबर को जिला किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 4.4 आंकी गई थी। जबकि 7 नवंबर को जिला शिमला में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 2.8 थी। इससे पहले 4 नवंबर को भी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.4 आंकी गई थी।
- Advertisement -